कौशाम्बी,
कड़ा धाम में गंगा नदी के किनारे मगरमच्छ दिखाई पड़ने से क्षेत्र में हड़कंप
यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा धाम में गंगा नदी के किनारे मगरमच्छ दिखाई पड़ने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया,मगरमच्छ नदी से बाहर निकल कर धूप सेंक रहा था,ग्रामीणों के शोर मचाने में गंगा नदी में कुद कर मगरमच्छ भाग गया,मगरमच्छ के दिखाई पड़ने की सूचना से कड़ा कालेश्वर घाट व कुबरी घाट में स्नान करने से श्रद्धालु डर रहे है।
मामला कड़ा धाम थाना क्षेत्र के बड़का टीला के पास का है जहा कछार में गए ग्रामीणों ने मगरमच्छ को गंगा नदी से बाहर निकलकर धूप सेंकते देखा तो हड़कंप मच गया।मगरमच्छ दिखाई देने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली,लोगो की भीड़ लग गई,शिर मचाने पर मगरमच्छ गंगा में कूदकर भाग गया।मगरमच्छ दिखाई पड़ने से अब श्रद्धालु गंगा में स्नान करने से डरने लगे है।