जानवरो के तबेले में बन रही थी अवैध शराब,पुलिस ने मारा छापा,सैकड़ो लीटर अवैध शराब बरामद, कई कुंतल लहन किया नष्ट

कौशाम्बी,

जानवरो के तबेले में बन रही थी अवैध शराब,पुलिस ने मारा छापा,सैकड़ो लीटर अवैध शराब बरामद, कई कुंतल लहन किया नष्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले की पुलिस ने अवैध शराब बनाने एवं तस्करी के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाई की है, सैनी कोतवाली क्षेत्र के चौकी क्षेत्र अझुआ के धुमाई में जानवरों के तबेले में छापेमारी की ,पुलिस की छापेमारी में 360 लीटर अवैध मिलावटी शराब बरामद हुई है जबकि 30 कुंतल शराब बनाने के लिए रखे गए लहन को भी नष्ट किया है।पुलिस की छापेमारी से अवैध शराब बनाने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।

सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे के धुमाई में पूर्व ग्राम प्रधान राजबाबू पुत्र स्व0 रामशरण के संरक्षण में सहयोगियों के साथ जानवरो के तबेले की आड़ में व्यापक मात्रा में अवैध शराब बनाई जा रही थी,अवैध शराब बनाने की सूचना पर एसडीएम सिराथू, सीओ सिराथू, थाना प्रभारी सैनी एवं चौकी प्रभरी अझुआ ने पुलिस फोर्स के साथ दबिश दी।

दबिश के दौरान पुलिस टीम ने 4 लोगों को रंगे हाथ अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया,पुलिस टीम ने मौके से लगभग 360 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद की तथा लगभग 30 कुंतल लहन नष्ट कराया एवं शराब बनाने के उपकरण तथा एक मोटर साइकिल UP 73 AA 1658 तथा एक डायरी जिसमे अपमिश्रित शराब के खरीदारों का हिसाब किताब लिखा हुआ है बरामद की है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सैनी थाना में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor