कौशाम्बी,
यादि आप प्रयागराज जाने के लिए तैयार है तो सावधान,तीन दिनों तक यह सड़के रहेगी बंद,रास्ता डायवर्ट किया गया है,पढ़े पूरी खबर,
यूपी के कौशाम्बी जिले से प्रयागराज जाने वाली के लिए बड़ी सूचना है,पुलिस ने माघ मेला के दृष्टिगत कौशाम्बी जिले में 05.01.2023 से 07.01.2023 तक रूट डायवर्ट किया है,पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए कोखराज थाना क्षेत्र में सकाडा तिराहा, कोखराज टोल प्लाजा व चरवा मोड से यातायात मार्ग डायवर्ट किया है।
इस दौरान प्रयागराज जाने वाले वाहनों को सकाडा तिराहा से ओसा चौराहा की तरफ व कोखराज टोल प्लाजा से फाफामऊ – फूलपुर की तरफ डायवर्ट किया गया है।इसलिए यदि आप प्रयागराज जाने की सोच रहे है तो आपको लंबी दूरी तय करने पड़ सकती है।








