कौशाम्बी की अनुषा की जापान में ब्रेन हैमरेज से हुई मौत,18दिन पूर्व बेटे को दिया था जन्म,तीन वर्ष पूर्व हुई थी शादी

कौशाम्बी,

भरवारी की बेटी अनुषा की जापान में ब्रेन हैमरेज से हुई मौत,18दिन पूर्व बेटे को दिया था जन्म,तीन वर्ष पूर्व हुई थी शादी,

यूपी के कौशाम्बी जिले की बेटी अनुषा की जापान में ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई,अनुषा ने अभी कुछ दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया था,अनुषा की शादी को अभी तीन साल ही बीते है,अनुषा की मौत की सूचना जैसे ही उसके घर वालो को मिली तो घर पर कोहराम मच गया,परिजनो ने अपने रिश्तेदारों को अनुषा की मौत की सूचना दी,परिजन अब अनुषा के शव के आने की राह देख रहे है है।

भरवारी कस्बे के मेहता रोड निवासी राधा किशन केसरवानी की पुत्री अनुषा की शादी तीन साल पूर्व प्रयागराज जनपद के सुलेम सराय निवासी मनीष केसरवानी के साथ हुए थी,मनीष जापान में इंजीयर के पद पर तैनात है,शादी के बाद से दोनो पति पत्नी जापान में ही रहा करते थे।

बुधवार को अनुषा को ब्रेन हेमरेज हो गया, इसके पहले अनुषा ने 18दिन पूर्व एक बेटे को जन्म दिया था, बच्चा सकुशल एवम स्वस्थ है, परंतु बच्चे की मां अनुषा को कल ब्रेन हेमरेज हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा गुरुवार को उसकी मौत हो गई l

अनुषा की मौत की खबर मिलते ही घर परिवार वालो में कोहराम मच गया,परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हाल है,वही मोहल्ले में गम का माहौल है l

अनुषा के इंजीनियर पति मनीष मूल रूप से प्रयागराज जनपद के सुलेम सराय के रहने वाले है,अनुषा की मौत के बाद सबसे बड़ी विडंबना नवजात शिशु की परवरिश की हो गई है,जापान में ऐसा कोई नही जो उस मासूम को संभाल सके जिसके चलते मासूम बच्चा अस्पताल के कस्टडी में ही रहेगा l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor