कौशाम्बी,
दवा लेने प्रयागराज जा रहे अधेड़ की सड़क किनारे गिरकर हुई मौत,पुलिस मौके पर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा में हनुमान मन्दिर के पास एक अधेड़ की अचानक मौत हो गयी ,बताया जा रहा है कि अधेड़ दवा करवाने प्रयागराज जा रहा था ,सूचना पर मौक़े पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। मृतक फतेहपुर जनपद के छीमी पुरइन निवासी बताया जा रहा है।