13 से 15 जनवरी तक फिरोजाबाद एवं मैनपुरी के भ्रमण पर रहेंगे पर्यटन मंत्री,कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश,

13 से 15 जनवरी तक फिरोजाबाद एवं मैनपुरी के भ्रमण पर रहेंगे पर्यटन मंत्री,कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 13 जनवरी से 15 जनवरी तक फिरोजाबाद, मैनपुरी जनपदों के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री शुक्रवार को अपराह्न 02ः00 बजे से प्रस्थान कर शाम तक फिरोजाबाद पहुंचेगे और अगले दिन 14 जनवरी को पूर्वाह्न 10ः00 बजे क्षत्रिय धर्मशाला सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद में आयोजित 45वॉ क्षत्रिय वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम डा0 राजीव कुमार भोले द्वारा आयोजित किया गया है।

इसके उपरान्त पूर्वाह्न 11ः00 बजे शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रासिंग करहल रोड मैनपुरी में जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरान्त अपराह्न 02ः00 बजे विकास भवन मैनपुरी में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित करेंगे। इसका आयोजन जिला दिव्यांगजन कल्याण सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा किया गया है। इसके पश्चात अपराह्न 03ः00 बजे आवास विकास राधारमन रोड, पेट्रोल पम्प के पास मैनपुरी में एलन शोरूम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 03ः30 बजे ब्रहमदेव शिव हनुमान मंदिर, अवध नगर मैनपुरी में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित 19वें विशाल भण्डारे में शामिल होंगे।

पर्यटन मंत्री 14 जनवरी को नगर पंचायत, किशनी मैनपुरी में टेक होम राशन वितरण प्लाण्ट का लोकार्पण करेंगे। अगले दिन 15 जनवरी को सिरसागंज, फिरोजाबाद कैम्प कार्यालय में प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक जन समस्याओं की सुनवाई का कार्यक्रम है। अपराह्न 04ः00 बजे चमन वाटिका, नौशहरा बिजली घर के पास सिकोहाबाद फिरोजाबाद में आयोजित एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। अगले दिन 16 जनवरी को दोपहर तक लखनऊ वापस आने चले जायेंगे पर्यटन मंत्री।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor