कौशाम्बी,
पुलिस ने मुठभेड़ में हत्या एवं लूट के 5 अंतर्राज्यीय शातिरों को किया गिरफ्तार,
यूपी के कौशाम्बी जिले की कोखराज पुलिस ने हत्या, लूट एवं चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 शातिरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
शातिरों ने वर्ष 2021 में मुसाफिर बनकर एक ड्राइवर की पिकअप लूटने के बाद हत्या कर दी थी। शातिरों के खिलाफ कौशांबी के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस को इन लोगों की काफी दिनों से तलाश थी। इनके पास से एक कार, 40 हजार नगदी, सोने की अंगूठी तमंचा एवं कारतूस बरामद हुआ।
बदमाश कार में फर्जी नंबर लिखवाकर घूम रहे थे। गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश के धार जनपद के रहने वाले हैं। कौशांबी समेत अन्य जनपदों में घूम-घूमकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।








