कौशाम्बी
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर कौशाम्बी आये ।उन्होंने माँ शीतला अतिथि गृह सयारा में पार्टी पदाधिकारियों एवम अधिकारियों के साथ बैठक की।डिप्टी सीएम ने अपने गृह जनपद आगमन के दौरान कहा कि
देश में 25 वर्षों तक बीजेपी की सरकार रहेगी।पिछले
2014-2017 और 2019 की तरह 2022 में भी सरकार दोहराएंगे।उन्होंने कहा कि सरकार के माध्यम से शोषण नहीं करेंगे बल्कि सेवा करेंगे।डिप्टी सीएम ने पार्टी पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं से 2022 की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया है।डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि कौशांबी सहित प्रदेश की तीन सौ से अधिक सीट इस बार चुनाव में जीतेंगे।प्रदेश को विकास के नए कीर्तिमान की ओर ले जाएंगे,किसानों के हित में मोदी एवं योगी की सरकार ने काम किया है। शाहीन बाग की तरह तमाम मुद्दे भी देखने को मिलेंगे,किसानों के आंदिलन पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह किसान आंदोलन नहीं चुनाव आंदोलन है। किसान आंदोलन सभी मुख्य विपक्षी दल की साजिश है।