कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में करोड़ो रुपए के टेंडर लेकर काम नही कराने वाली 14 फर्मों को भेजी गई नोटिस,तीन दिन में कार्य शुरू करने के दिए गए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में पिछले कई माह पहले मानक से अधिक प्रतिशत लागत कम कर निर्माण कार्यों का टेंडर लेने वाली दर्जन भर से अधिक फर्मों और ठेकेदारों को नगर पालिका ने नोटिस जारी कर दी है।नगर पालिका ने सभी ऐसी फर्मों और ठेकेदारों को नोटिस जारी कर तीन दिवस में कार्य शुरू करने की चेतावनी दी है,तीन दिवस में कार्य शुरू नही करने वाली फर्मों और ठेकेदारों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाई के लिए भी नोटिस में कहा गया है।
नगर पालिका परिषद भरवारी में पिछले कई माह पहले सीसी रोड,इंटरलॉकिंग,पानी की सप्लाई की पाइप लाइन,नाला,पंप हाउस का निर्माण,मूरतगंज पक्का तालाब रेलवे रोडवेज बस अड्डा और रोही चौराहा पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण,नगर पालिका के प्रमुख सड़को पर ओवरहेड साइनबोर्ड की आपूर्ति,मार्ग विद्युतीकरण,भरवारी कस्बे में जिला पंचायत के गेट के पास दुकानों का निर्माण कार्य,मौली प्राथमिक विद्यालय में शौचालय निर्माण में भुगतान के बावजूद लापरवाही बरतने, असवा और पल्हाना में कुएं का सौंदरीकरण,भरवारी कस्बे के नया बाजार स्थित हनुमान मंदिर में हॉल का निर्माण, चक माहपुर, पांडेयमऊ और नगर पालिका के धन्नी जोन कार्यालय में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्माण का कार्य का टेंडर निकाला गया था।
जिसके लिए नगर पालिका भरवारी क्षेत्र में मेसर्स श्रीनाथ मौर्य,मेसर्स शिवाकांत पांडेय,मेसर्स अंश इंटरप्राइजेज,मेसर्स सनी इंटरप्राइजेज,मेसर्स देव एंड ब्रदर्स,मेसर्स मां वैष्णो ट्रेडर्स,मेसर्स शुभम इंटरप्राइजेज,मेसर्स शिवकरन,मेसर्स प्रीति कंस्ट्रक्शन कंपनी,मेसर्स लाला सिंह,मेसर्स आराध्या इंटरप्राइजेज,मेसर्स अमरनाथ पाल,मेसर्स कृष्णा कंसट्रक्शन,मेसर्स ड्रिक्स इंफ्राटेक सहित कुल 14 फर्मों और ठेकेदारों को टेंडर के माध्यम से कार्य का आदेश दिया गया था।
लेकिन इन फर्मों और ठेकेदारों ने अभी तक कार्य शुरू भी नहीं किया है।जिसकी खबर आपके अपने सर्कल समाचार पर प्रकाशित हुई थी।खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका के प्रशासक दीपेंद्र यादव और ईओ शैलेंद्र मिश्रा ने सभी 14 फर्मों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर कार्य शुरू करने की चेतावनी दी है।
नगर पालिका से नोटिस जारी होने के बाद लापरवाह ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।