कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कौशाम्बी भ्रमण कार्यक्रम निरस्त,गांवों में समय से ग्राम चौपाल आयोजित किए जाने के निर्देश,
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कौशाम्बी जिले का भ्रमण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया है,लेकिन सभी गांवों में आयोजित ग्राम चौपाल समय से आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए है।डिप्टी सीएम ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कौशाम्बी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर और शमशाबाद,चायल विधानसभा क्षेत्र के मकदुमपुर काजी गांव में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यक्रम आयोजित था,लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया है,जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।
ग्राम चौपालों में डिप्टी सीएम द्वारा जनसुनवाई किए जाने के चलते अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं को निपटाने में जोर शोर से जुटे हुए थे,डिप्टी सीएम का कार्यक्रम निरस्त हो जाने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।