कौशाम्बी,
सड़क किनारे मिला वृद्ध का शव,नही हुई शिनाख्त,पुलिस ने शव पीएम को भेजा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा के मीरन और टिकई तारा के बीच रविवार की रात सड़क के किनारे एक वृद्ध जिसकी उम्र लगभग 65 वर्ष है का शव मिला है, सड़क किनारे वृद्ध का शव मिलने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।
वृद्ध के शव मिलने की जानकारी मिलने पर आसपास के तमाम लोग पहुंच गए ,पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।