कौशाम्बी,
इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान शुरू, पोलिंग बूथ पर शिक्षक पहुंचे,किया मतदान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होना है। बीजेपी एवं सपा ने अपने-अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। बीजेपी,सपा के अलावा आठ अन्य निर्दल उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। 10 प्रत्याशियों के लिए जिले में कुल 1543 शिक्षक वोटर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।
जिले में शिक्षक एमएलसी मतदान के लिए 11 मतदेय स्थल एवं 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरे जनपद को तीन जोन में बांट दिया गया है। इसके अलावा 3 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है।
मतदान के लिए 11 माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं। वही 44 मतदान कार्मिक भी मतदान कराने में शामिल रहेंगे। मतदान के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी करा दिया गया है।
मतदान करने वाले शिक्षक रोशन लाल,सलिल कांत त्रिपाठी,अनिल मिश्रा ने बताया कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए और पुरानी पेंशन बहाली के लिए मतदान किया है।