कौशाम्बी
कौशाम्बी में कई साल से गिरा हुआ पीपल का पेड़ खुद से हुआ खड़ा,लोगो ने शुरू की पूजा,
इसे आप चाहे चमत्कार कहे या फिर अंध विश्वास ,लेकिन ग्रामीण इसे ब्रम्हदेव की शक्ति बता रहे है और पूजा करना शुरू कर दिए है। कौशाम्बी जिले के अजरौली गांव में पेट्रोल पंप के पास डक्सरीरा गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर एक बहुत पुराना पीपल का पेड़ था। ग्रामीणों की माने तो यह पुराना पीपल का पेड़ बीते चार वर्षों पहले आई तेज आंधी में अपने आप गिर गया था। रास्ते में पड़े होने के चलते एक लकडहारा इसे आरा से काटकर हटाने का काम कर रहा था। उसने इस पीपल के पेड़ को तीन खंडों में आरा से काट भी डाला और पेड़ अलग-अलग खंडों में कई सालों से पड़ा हुआ था। ग्रामीणों के बताने के अनुसार सोमवार को यह अलग-अलग खंडों में बंटा पीपल का पेड़ अचानक से उठ खड़ा हुआ। जिसे देखकर ग्रामीण भी आश्चर्य चकित हुए। और इसे ब्रम्हदेव की शक्ति मानकर पूजा पाठ कर रहे है। साथ ही यह जानकरी जब अन्य गांवों के लोगों को हुई तो वह सभी भी इस पेड़ को कौतूहलवश देखने पहुंचे और भगवान का चमत्कार मानकर पूजा शुरू कर दिया।