कौशाम्बी,
दुर्घटना में घायल एसआई राजीव नारायण सिंह का इलाज के दौरान निधन, पुलिस विभाग में शोक की लहर,
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोर्रो पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राजीव नारायण सिंह का इलाज के दौरान निधन ही गया।एसआई राजीव नारायण सिंह की दो सप्ताह पूर्व बाइक नीलगाय से टकरा गई थी,जिसमे उन्हें गंभीर चोट आई थी।उनका इलाज मेदांता में चल रहा था।दो दिन पूर्व कौशाम्बी जनपद के एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा सहित पुलिसकर्मियों ने मिलकर उनके इलाज के लिए एक लाख 70 हजार रुपये की मदद भी की थी।लेकिन देर रात उनका निधन हो गया।एसआई राजीव नारायण सिंह के आकस्मिक निधन से उनके परिवार में दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।उनके निधन से जनपद में पुलिस विभाग सहित पत्रकारो में शोक की लहर दौड़ गई।