UPTET परीक्षा निरस्त, अब तक कुल 23 पकड़े गए, कौशाम्बी से 01,प्रयागराज से 13 अरेस्ट

लखनऊ,

UPTET परीक्षा निरस्त, अब तक कुल 23 पकड़े गए, कौशाम्बी से 01,प्रयागराज से 13 अरेस्ट,

परीक्षा शुरू होने के पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी-2021) का प्रश्न पत्र आउट होने पर शासन ने तत्काल प्रभाव से टीईटी की परीक्षा स्थगित कर दी है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अब तक विभिन्न जिलों से कुल 23 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें 13 प्रयागराज से और एक कौशाम्बी से पकड़े गए हैं। यूपी एसटीएफ पूरे मामले की जांच करेगी। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज की बसों से बिना किराया दिए अपने घरों को वापस जा सकेंगे। वहीं एडीजी-लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यह परीक्षा अब अगले महीने आयोजित की जाएगी। हालांकि परीक्षा की तारीख पर अभी फैसला नहीं हुआ है। इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए अब दोबारा फीस नहीं देनी होगी।प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आज 28 नवंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में प्रस्तावित थी। प्रदेश भर में 2336 सेंटर पर 19,99,418 परीक्षाथियों को परीक्षा देनी थी। परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग्स को पकड़ने के लिए हमने एक जाल बिछाया। बीती रात से अभी तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से 23 लोगों को पकड़ा गया है। लखनऊ से 4, मेरठ से 3, वाराणसी और गोरखपुर में दो व्यक्तियों को पकड़ा है। कौशांबी से एक व्यक्ति और प्रयागराज से 13 लोगों को पकड़ा गया है। इन सभी लोगों को एसटीएफ ने पकड़ा है।

आपको बता दें कि शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य टीईटी परीक्षा 28 नवंबर को केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे शुरू हुई। 9:30 पर परीक्षार्थियों को उनके कक्ष में बैठा दिया गया था। 9:45 पर उन्हें प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट वितरित कर दी गई थी। जिस पर समस्त अभ्यर्थियों ने अपने आवश्यक एन्ट्री को भरा। 10:00 बजे उन्होंने प्रश्नपत्र शुरू किया। इसी दौरान सेंटरों पर मजिस्ट्रेट पहुंचे और परीक्षा स्थगित होने की सूचना दी। सभी केंद्र व्यवस्थापक ने अभ्यर्थियों से उनके ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका को वापस लेकर सील कराया।सभी परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों को प्रश्न पुस्तिका और ओएमआर शीट लेकर वापस कर दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor