कौशाम्बी,
सीएम योगी कल आएंगे कौशाम्बी,जनविश्वास यात्रा में होंगे शामिल,विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण,
सीएम योगी आदित्यनाथ का 26 दिसंबर को कौशाम्बी में आगमन होगा,सीएम योगी रविवार को दोपहर 1:20 पर हेलिकॉप्टर द्वारा ओसा मंडी आएंगे ।सीएम डायट मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल में जनपद की विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे ,सीएम जनविश्वास यात्रा की जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे,सीएम के कौशाम्बी आने की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है।








