कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत के लिए सड़कों पर खड़े लोग,
यूपी के डिप्टी सीएम एवम कौशाम्बी की सिराथू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे,डिप्टी सीएम ने सर्वप्रथम अपने आवास पर स्थापित मंदिर में पूजा किया एवम अपनी माता जी का आशीर्वाद लिया,उसके बाद शक्तिपीठ कड़ा धाम में माता शीतला का सपत्नीक दर्शन एवम पूजन किया।डिप्टी सीएम के नामांकन के लिए जाते समय सिराथू कस्बे में लोगो ने स्वागत की तैयारी कर रखी है।सैकड़ो लोग सड़क किनारे खड़े होकर कौशाम्बी के लाल का पुष्पो की वर्षा कर स्वागत करेंगे।









