कौशाम्बी,
घर पर गिरी आकाशीय बिजली,तीन मंजिल छतभेदकर धरती में समाई,बाल बाल बचे घर में सो रहे लोग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में लगातार हो रही भीषण बारिश से किसानों की फसल बर्बाद होने के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरने से लोगो मे बना डर का माहौल बना हुआ है।कई स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोगो की मौत हो गई वही कई लोग झुलस गए है।
ताजा मामला चरवा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गाँव के अजय सिंह यादव पुत्र राम विशाल यादव के घर की छत पर तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गयी ,जिसमे किसी जानमाल का नुकशान तो नही हुआ, लेकिन बिजली का कहर इतना अधिक था कि तीसरी मंजिल पर गिरने के बावजूद छत को भेदते हुए जमीन तक पहुच गयी और धरती में समा गई।

गनीमत रही कि घर मौजूद सदस्य दूसरी तरफ सो रहे थे, जिससे कि बिजली की चपेट में आने से बाल बाल बच गये, लेकिन घर मे लगे सभी विधुत उपकरण जलकर राख हो गए, घर की वायरिंग पूरी तरह जल गई और पूरे घर की दिवालो में दरार सी आ गयी।घटना को देखने के बाद पूरे गाँव मे डर का माहौल बना हुआ है ।








