कौशाम्बी
भरवारी कस्बे की केशव नगर निवासिनी श्रीमती मीनाक्षी जयसिंह के जेष्ठ पुत्र एस राजवर्धन कानपुर के चर्चित स्कूल अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर कानपुर में कक्षा 10 का छात्र था। परिवार के लोगों को सुबह से ही बोर्ड परीक्षा परिणाम आने का इंतजार था । जैसे ही परिषद के द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया और एस राजवर्धन का रिजल्ट देखा गया तो परिवार खुशी से झूम उठा। एस राजवर्धन ने बिना किसी कोचिंग और ट्यूशन के हाईस्कूल परीक्षा 2021 में 94•66% अंक अर्जित कर जहां अपने स्कूल कॉलेज का मान बढ़ाया वही माता-पिता के सर को भी गर्व से ऊंचा किया। उनकी माता श्रीमती मीनाक्षी जयसिंह ने बेटे की इस सफलता पर कहा कि अभी तो बेटे की सफलता का यह पहला पायदान है। अभी तो मंजिल बहुत दूर है, हमारा सपना है कि हमारा मूल निवास बांदा स्थित पचनेही गांव अगर आईएएस, पीसीएस के गांव के रूप में जाना जाता है, तो मेरा बेटा भी एक दिन उन्ही आईएएस, पीसीएस की पंक्ति में खड़ा हो और अपने पूर्वजों का नाम रोशन करते हुए हम सब के सपनों को साकार करें।








