बाबा मोटर्स में नई बाइक टीवीएस रेडर को कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार एवं टीवीएस मोटर कंपनी के एरिया मैनेजर विशाल विक्रम सिंह ने किया लांच

कौशाम्बी

बाबा मोटर्स में नई बाइक टीवीएस रेडर को कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार एवं टीवीएस मोटर कंपनी के एरिया मैनेजर विशाल विक्रम सिंह ने किया लांच,

टीवीएस मोटर्स के अधिकृत डीलर बाबा मोटर्स में नई बाइक टीवीएस रेडर को कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार एवं टीवीएस मोटर कंपनी के एरिया मैनेजर विशाल विक्रम सिंह द्वारा लांच किया गया। डीएम सुजीत कुमार ने फीता काटकर बाइक का अनावरण किया।इस दौरान डीएम ने टीवीएस की नई बाइक की सवारी भी ।कंपनी के क्षेत्र प्रबंधक आकाश मिश्रा ने बताया कि ग्राहको के आराम और सुविधा को ध्यान में रखते हुए टीवीएस रेडर को डिज़ाइन किया गया है। टीवीएस मोटर कंपनी के परफोर्मेन्स मोटरसाइकल डीएनए को बरक़रार रखते हुए एलसीडी डिजिटल स्पीडोमीटर, मल्टीपल राइड मोड्स, लम्बे व्हीलबेस पर कम उंची सीट का संतुलन बनाया गया है। परफेक्ट अर्गोनोमिक्स ट्राइएंगल एवं मोनो-शाक- राईड एवं हैण्डलिंग को और भी आसान बनाते है । मोटरसाइकल का एक्जहास्ट डिजाइन इसे बोल्ड एवं परफेक्ट लुक देता है। अपने वर्ग में पहली बार पेश किए गए फीचर्स जैसे आपकी जरूरी चीज़ों के लिए अंडर-सीट स्टोरेट, साईड स्टैण्ड इंडीकेटर विद इंजन इन्हीबिटर, हेलमेट रिमांइडर एवं आप्शनल यूएसबी चार्जर राईड के अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं।

डीलर एवम बाबा मोटर्स के प्रबंध निदेशक अमित केसरवानी ने बताया कि टी0वी0एस0 रेडर आधुनिक 124.7 CC इंजन के साथ आती है, मोटरसाइकल अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ 5.9 सैकण्ड में 0-60 स्पीड देती है। इसे युवा उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए इसे आधुनिक व्हीकल एवं कनेक्टेड टेक्नोलाजी के साथ पेश किया गया है। मुझे विश्वास है कि टीवीएस रेडर भारत और दुनिया भर में युवा उपभोक्ताओं की पहली पसंद बन जाएगी।’’ इस मौके पर शोरूम मैनेजर अम्बुज श्रीवास्तव और अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor