किसान की भैंस चोरी कर गाड़ी में लाद रहे थे चोर,किसान ने बुला ली पुलिस,चोर भैंस और गाड़ी छोड़कर फरार

कौशाम्बी,

किसान की भैंस चोरी कर गाड़ी में लाद रहे थे चोर,किसान ने बुला ली पुलिस,चोर भैंस और गाड़ी छोड़कर फरार,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भैंस की चोरी बहुत हो रही है,चोर गांव गांव जाकर भैंस को चोरी करते है और भैंस को गाड़ी में लादकर फरार हो जाते है,देर रात किसान की भैंस चोरी कर चोर भैंस को गाड़ी में लाद रहे थे,किसान ने आवास सुनी तो देखा चोर उसकी भाई से को लेकर जा रहे थे,किसान ने पुलिस बुला ली, पुलिस को आते देख चोर भैंस और गाड़ी छोड़कर फरार हो गए,पुलिस ने गाड़ी और भैंस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है

मामला महेवाघाट थाना क्षेत्र के घोघपुर गांव का है जहा मनु मल्लाह पुत्र स्व. मैकूलाल पशु पालक है। उसने कई मवेशी पाल रखे हैं। देर रात पशुबाड़े में बंधी उसकी चार भैंस चोर खोल ले गए। पैदल थोड़ी दूर आगे जाकर अहिरन का पूरा के समीप चोर भैंसों को पिकअप गाड़ी में लाद रहे थे, तभी खोजते हुए पशु पालक वहां पहुंच गया। उसने 112 पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस और पशु पालक को देखकर चोर फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने भाई से और पिकप गाड़ी को कब्जे में ले लिया और लिखापढ़ी कर मवेशियों को पशु पालक के हवाले कर दिया। पिकअप सीज कर दी। पशु पालक की तहरीर पर घोघपुर निवासी दीनानाथ, दोलिम व बैरागीपुर निवासी धीरू पुत्र जगपत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है।

 

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor