भरवारी में बड़ौदा यूपी बैंक की टाइनी शाखा संचालक से 1.5 लाख की लूट की‌ सूचना से हलाकान रही पुलिस, मारपीट का निकला मामला

कौशाम्बी,

भरवारी में बड़ौदा यूपी बैंक की टाइनी शाखा संचालक से 1.5 लाख की लूट की‌ सूचना से हलाकान रही पुलिस, मारपीट का निकला मामला,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी के पास चल रही बड़ौदा यूपी बैंक की‌ टाइनी शाखा में बुधवार की सुबह लूट की घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 व भरवारी चौकी पुलिस मौके पर जांच को पहुंची। टाइनी‌ शाखा संचालक सहित दूसरे पक्ष को चौकी जांच पड़ताल के लिए ले आयी। तकरीबन दो घंटो की जांच पड़ताल व माथा पच्ची का बाद मामला रूपये के आपसी लेन देन व मारपीट का निकला तो पुलिस ने राहत की सांस ली।

कोखराज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर असवा निवासी उमाकांत उर्फ राजू पाल पुत्र बैजनाथ ने मेहता रोड़ भरवारी के भवंस मेहता स्कूल के पास बडौदा यूपी बैंक की टाइनी शाखा खोल रखी है। टाइनी‌ शाखा संचालक जैसे ही सुबह लगभग 10 बजे अपनी दूकान खोलने जाता है तभी ताला खोलने के दौरान उसका पड़ोसी दिनेश कुमार पुत्र सूरज पाल प्रजापति से विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इतने में टाइनी शाखा संचालक उमाकांत ने मोबाइल के जरिये डायल 112 पुलिस को 1.5 लाख रूपये लूट होने की‌ सूचना दे दी।

लूट की घटना की जानकारी होने पर डायल 112 पुलिस ने भरवारी चौकी पुलिस को इसकी जानकारी दी,चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को जांच पड़ताल के लिए चौकी लेकर चले गए। लगभग दो घंटो की जांच पड़ताल व माथा पच्ची का बाद मामला रूपये के आपसी लेन देन व मारपीट का निकला तो पुलिस ने राहत की सांस ली।

इस मामले में चौकी प्रभारी भरवारी अभिषेक गुप्ता का कहना है कि‌ दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद टाइनी शाखा संचालक ने बताया कि उसके साथ कोई लूट नही हुई है पड़ोसी के यहां उसने बीसी डाल रखी थी। दूकान खोलने के दौरान पड़ोसी टाइनी शाखा संचलक से बीसी की किस्त 18800.0 रूपये मांगने गया था। उसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी थी।दोनो पक्षों में सुलह समझौता करा दिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor