कौशाम्बी,
किश्तें जमा होने के बावजूद फाइनेंस कंपनी के एजेंटों ने बीच रास्ते छीन ली बाइक,आफिस बुलाकर गाली गलौच कर छीन लिए रुपए,पुलिस से की शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में फाइनेंस कंपनी के एजेंटों द्वारा बाइक मालिकों से जबरन बाइक छीनने का मामला सामने आया है जहा पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए फाइनेंस कंपनी के एजेंटों पर सभी किश्तें जमा होने के बावजूद किश्त बाकी होने की धमकी देते हुए बाइक को बीच रास्ते में छीनने और आफिस बुलाकर गाली गलौच करने और जेब में रखा हुआ 4200 रुपया छीनने का आरोप लगाया है।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमसिन बाजार का है जहा मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के हटवा रामपुर मड़ुकी गांव के राम सुमेर ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि वह 16 दिसंबर को बाइक से कमासिन गया हुआ था, जहा फाइनेंस कंपनी बाबा श्याम इंटरप्राइजेज के महेंद्र सिंह दो अन्य लोगो के साथ आए और उनकी बाइक स्प्लेंडर प्लस UP 73 Z 6073 जबरन छीन ली और कहा तुम्हारी किश्त बाकी है,जमा कर अपनी बाइक ले जाना ,जबकि उसकी बाइक की सभी किश्तें पहले से ही जमा थी,पीड़ित जब कंपनी के आफिस भरवारी पहुंचा तो उससे गाली गलौच की गई और उसके जेब में रखा हुआ 4200 रुपया भी छीन लिया और भगा दिया।
पीड़ित ने मंझनपुर कोतवाली में पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बाइक को वापस दिलाने और गाली गलौच करने और रुपया छीनने की प्राथमिकी दर्ज करवाई करने की गुहार लगाया है।