महज दो रुपए की उधारी के लिए पिता पुत्र ने युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा,पुलिस मामले की जांच में जुटी

कौशाम्बी,

महज दो रुपए की उधारी के लिए पिता पुत्र ने युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा,पुलिस मामले की जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में महज दो रुपये की उधारी चुकाने के लिए एक युवक को पड़ोसी पिता-पुत्र ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मामला चरवा थाना क्षेत्र के रैया देह माफी गांव का है जहा के सूरज पुत्र होरीलाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह शाम वह किसी काम से चरवा बाजार जा रहा था। रास्ते में पड़ोसी गोरेलाल ने अपने पिता कृष्णा के साथ मिलकर रोक लिया और दुकान से दो रुपये की माचिस उधार लेने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगा और विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। सबके सामने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी।

चरवा इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद ने बताया कि एक युवक ने शिकायत की है कि उसे पिता पुत्र नेआता पीटा है,तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है,पीड़ित का मेडिकल कराया गया है,आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor