कौशाम्बी,
भरवारी मे दुकान से बाइक सवार युवक मोबाइल और सामान लेकर हुए फरार,घटना CCTV में कैद,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में बेखौफ बदमाश अब खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे है,बाइक सवार बदमाश घटना कोआंजाम देकर फरार हो जाते है और पुलिस जांच में जुटी रहती है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे का है जहा बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और डब्लू केसरवानी की किराना की दुकान पर एक युवक उतरकर कुछ सामान खरीदने के बहाने गया,उस समय दुकानदार डब्लू केसरवानी अंदर खाना खा रहा था,और उसकी बहन दुकान पर थी।
युवक ने उसकी बहन से एक टूथ ब्रस मांगा और फिर एक हेयर कलर मांगा,जैसे ही वह अंदर हेयर कलर लेने गई,बदमाश युवक उसका सामान और चार्जिंग में लगा हुआ मोबाइल लेकर दुकान से भाग निकला और बाइक से बैठकर फरार हो गया,उक्त घटना CCTV में कैद हो गई,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।