पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर हमला,महिलाओं सहित कई घायल

कौशाम्बी,

पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर हमला,महिलाओं सहित कई घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शुक्रवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर कुल्हाड़ी फावड़ा और चापड़ के साथ दबंगो ने घर में घुसकर कर महिलाओं पर हमला कर दिया,जिसमें दो महिलाओं को गंभीर चोट आई है,वही बीच बचाव करने पहुंचे घर के युवकों से भी दबंगो ने जमकर मारपीट की है, जिसमें कई लोग घायल हो गए है,मामले की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई,मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव का है जहा के रहने वाले अनवार खान पुत्र अबरार ने गांव के ही सफ़ाना पुत्री अच्छे से सन 2013 में प्रेम विवाह कर लिया था जिसको लेकर वह झांसी में रह रहे थे,चार दिन पहले अनवार खान अपने घर आया जिसको लेकर सफ़ाना के घर वालो से कहासुनी होने के बाद जमकर मारपीट होने लगी, जिससे दोनों पक्ष के दर्जनों लोग घायल हो गए।

इस हमले में मो. युसूफ अरफ़ान मसरूम पुत्रगण अच्छे व अच्छे पुत्र मोइन व दूसरे पक्ष के सऐसाम खान, फैजान खान, रिजवान, अनवार खान पुत्रगण अबरार खान व रुवेदा बीवी पत्नी अबरार खान व रुबीना पत्नी फैजान घायल हो गए हैं। हमले के दौरान तमाम लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor