कौशाम्बी,
घर के अंदर सो रहा था परिवार,कुछ लोगो ने रंजिशन लगा दी आग,धू धू कर जला घर,बकरी,बाइक,गेहूं,धान सहित लाखो का सामान जलकर हुआ राख,बाल बाल बचे लोग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुरानी रंजिश के चलते घर के अंदर सो रहे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है,गनीमत रही कि परिवार बाल बाल बच गया,वही घर के बगल में छप्पर में रखा हुआ गेहूं,धान,बाइक जलकर राख हों गई,वही तीन बकरियों की भी जलकर मौत हो गई,पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के कशिया पूरब की है जहा के अशोक पुत्र सुखरू के घर पर बीती रात कुछ लोगों ने रंजिश में उसके घर में आग लगा दी,आग लगने की भनक लगने पर परिवार ने घर के बाहर भागकर अपनी जान बचाई,वही घर के बगल स्थित छप्पर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया,जिसमें गेहूं,धान और बाइक समेत लाखो का सामान जलकर खाक हो गया,वही छप्पर के नीचे बंधी हुई तीन बकरियों की भी जलकर मौत हो गई।
पीड़ित में इसकी लिखित शिकायत संदीपन घाट थाना पुलिस से की है और गांव के ही कुछ लोगों पर आग लगाने का आरोप भी लगाया है,पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।








