कौशाम्बी,
नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,जमकर चले ईंट पत्थर,हुई फायरिंग,कई घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले है,यही नहीं एक पक्ष के लोगो पर फायरिंग का भी आरो लगा है,पत्थरबाजी में कई लोगों को चोट भी आई है,सूचन पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और कई लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर गांव का है जहा की महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी 15 साल की लडकी को गांव का मुकेश पुत्र पप्पु सरोज भगा ले गया है। जिसकी रिपोर्ट थाना सैनी में किया है। शनिवार को समय करीब 12 बजे दिन को वह और उसकी बेटी,बेटा अपने घर मे थे तभी गांव के ही दिनेश पुत्र मेवालाल, मेवालाल पुत्र परऊ सरोज जो अपने अपने हाथों में तमन्चा लिए थे व उमेश पुत्र मेवालाल व गणेश पुत्र मेवालाल, रवी पुत्र मेवालाल,शिवबाबू पुत्र उमेश व मेवालाल की औरत व अर्जुन पुत्र पप्पू व पप्पू पुत्र गजाऊ व पप्पू की औरत अपने अपने हाथो मे लाठी, ईट, पत्थर लेकर सभी एक राय होकर मेरे दरवाजे में आकर गाली गलोज करने लगे।
हम सभी लोग बाहर निकल कर आये और गाली देने से मना किया तो उक्त सभी लोग मारने पीटने लगे और कह रहे हैं कि हमारे खिलाफ मुकदमा लिखाया है, उसे वापस ले लो नही तो जान से मार देंगे ।जब मैने कहा मेरी लडकी निशा को वापस ला दो ,तो कहे नही लायेगे और इतने में दिनेश व मेवालाल जान से मारने की नीयत से हम सभी पर फायर किया, हम सभी लोग किसी तरह से अपने घर के अन्दर घुस कर अपनी जान बचाई नही तो हम को जान से मार देते और तमन्चा दोनो लोग लहराते हुए व और उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये हम सभी लोग डरे सहमे हुए है। जिनकी मार पीट से हम सभी को गम्भीर चोटे आई है।
पीड़िता की शिकायत पर सैनी कोतवाली पुलिस ने दिनेश पुत्र मेवालाल, मेवालाल पुत्र परऊ सरोज जो अपने अपने हाथों में तमन्चा लिए थे व उमेश पुत्र मेवालाल व गणेश पुत्र मेवालाल, रवी पुत्र मेवालाल,शिवबाबू पुत्र उमेश व मेवालाल की औरत व अर्जुन पुत्र पप्पू व पप्पू पुत्र गजाऊ व पप्पू की औरत के नाम विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।