शादी का झांसा देकर सात साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहा युवक कर रहा शादी से इंकार,पीड़िता ने एसपी से की शिकायत

कौशाम्बी,

शादी का झांसा देकर सात साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहा युवक कर रहा शादी से इंकार,पीड़िता ने एसपी से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक युवती ने गांव के ही युवक पर शादी का झांसा देकर सात साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने और शादी का दबाव बनाने पर शादी से इंकार करने का आरोप लगाया है।पीड़िता ने इस दौरान युवक को लगभग 67 हजार रुपए आनलाइन ट्रांसफर भी किए,लेकिन अब युवक शादी से मुकर रहा है और दूसरी युवती से शादी कर रहा है।पीड़िता ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा की एक युवती ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से शिकायत करते हुए बताया कि उसके गांव के युवक दयाराम पटेल पुत्र खिन्नी लाल पटेल से उसका लगभग 7 वर्ष पहले सम्पर्क हुआ, जिसमें उसको शादी का झांसा व सुखमय जीवन व्यतीत करने की लुभावनी बात कहकर उसके मर्जी के विरूद्ध जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने लगा।

युवती ने बताया कि वह  कुछ दिन पहले रोजगार के सिल सिले में दिल्ली चली गयी, जहां एक कम्पनी में सुपरवाइजर पद पर काम कर रही थी, तब दयाराम ने उससे फोन पर सम्पर्क कर शादी करने की बात कहकर ऑनलाइन पैसा मांगने लगा, जिसमें उसने उसे लगभग 67,000/- रुपये ऑनलाइन ट्रान्सफर किया,उसने यह रुपया उसके खाते में भेजा और लगभग एक लाख रुपये (1,00,000/-) नगद लिया।

जब शादी करने की बात कहने लगी तो दयाराम उसको धमकी देते हुये कहने लगा कि मैं तुझसे उच्च जाति का व्यक्ति हूँ तू नीच जाति से आती है इसलिए मैं तुझसे शादी नहीं करूंगा। इस बातो को सुनते ही वह -25.04.2025 को दिल्ली से घर आ गयी और दयाराम से शाम लगभग 4 बजे फोन से बात कर मिलने की बात कही तो दयाराम ने उसको एकान्त में बुलाया, गांव के ही बाहर उसके द्वारा बुलायी हुई एकान्त जगह पर गयी तो उसने उसको मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दी और जबरन पकड़कर जमीन पर पटक दिया और उसके मर्जी के बिना शारीरिक सम्बन्ध बनाया और कहा कि इसकी शिकायत कहीं पर करोगी तो तुमको मैं मार डालूँगा और मैं तेरे साथ शादी नहीं करूंगा क्योंकि तू अनुसूचित जाति (पासी जाति) की लड़की है।

पीड़िता ने घटना की जानकारी थाना-कोखराज में दिया परन्तु थाना-कोखराज प्रभारी ने महिला थाने का मामला बताकर थाना से भेज दिया।जिसके बाद पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से की है।एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor