भाई बहन की जोड़ी पर भ्रष्टाचार गंभीर आरोप,रोजगार के लिए मिले पैसे को भाई-बहन ने कर लिया गबन,डीएम से हुई शिकायत 

कौशाम्बी,

भाई बहन की जोड़ी पर भ्रष्टाचार गंभीर आरोप,रोजगार के लिए मिले पैसे को भाई-बहन ने कर लिया गबन,डीएम से हुई शिकायत,

जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में रोजगार को बढ़ाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं, लोगों को अधिक से अधिक स्वरोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं,वही कौशाम्बी जिले में भाई-बहन की जोड़ी सरकार की इस योजना को अपनी कमाई का जरिया बनकर कुंडली मारकर बैठ गई है। मामले में पीड़ित युवक ने दम मधुसूदन हुल्गी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। डीएम मामले में जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

डीएम से शिकायत करते हुए मंझनपुर तहसील क्षेत्र के टेनशाह आलमाबाद निवासी पुष्पेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि वह पढ़ा लिखा बेरोजगार युवक है, उसने उद्योग केंद्र में लोन लेने के लिए आवेदन किया था। उद्योग केंद्र में तैनात लिपिक संदीप कुमार ने मुझे बताया कि उनकी बहन बड़ौदा ग्रामीण बैंक टेवा में बैंक मैनेजर हैं। जो कि दरवाजा जंगला कारखाना हेतु लोन कर देंगी।

कागजात के आधार पर उसका 10 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत हो गया, जिसमें से तीन लाख 60 हजार रुपए सीसी का पैसा उसको दिया गया। लेकिन एक बोगस फर्म के द्वारा विभाग में तैनात लिपिक संदीप कुमार द्वारा मिली भगत करके 5.40 लाख रुपए ले लिया गया। जब वह संदीप से कहता है कि मेरा सामान दिला दो तो वह उल्टा उसे ही फसाने की धमकी दे रहे हैं, यही नहीं संदीप उनकी बहन वह उनके बहन के पति जो कि जो जिला अस्पताल में किसी पद में तैनात हैं उसके घर टेनशाह आलमाबाद में पहुंच कर धमकी दिए कि यदि तुम कहीं शिकायत करोगे तो तुम्हें मैं फर्जी मुकदमें फंसा दूंगी।

आरोप लगाया कि बैंक के द्वारा लगभग 30 से 35 लोगों के लोन किए गए हैं जिसमें लगभग 20 लोन अकेले देवरा गांव में किए गए हैं। इस गांव में एक भी लोन लेने वाले व्यक्ति द्वारा यूनिट की स्थापना नहीं की गई है। यह दोनों भाई-बहन मिलकर जिले में एक रैकेट चला लोगों का लोन कर कर पैसा वसूली कर रहे हैं,जिससे सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना जिससे हजारों लाखों लोगों को रोजगार मिल सकता है उसे पलीता लगाया जा रहा है।

उसने बताया कि पूर्व में मेरे द्वारा शिकायत सीएम पोर्टल पर किया गया था जिसके बाद लगातार जिले के बड़े-बड़े लोगों को माफिया के द्वारा मुझे धमकी मिल रही है ,उसने डीएम मधुसूदन हुल्गी से बताया कि यदि मेरी हत्या हो जाती है या मेरे साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसके लिए संदीप कुमार उनकी बहन मैनेजर बड़ौदा ग्रामीण बैंक व उनके जिला अस्पताल में तैनात रिश्तेदार होंगे।

भ्रष्टाचार के इतने गंभीर आरोपों को देखते हुए डीएम मधुसूदन हल्दी ने जिला उद्योग अधिकारी को मामले की जांच कर करा कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor