कौशाम्बी,
आलमारी का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, विदेशी डॉलर सहित लाखो के सोने चांदी के आभूषण किया पार,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में करारी थाना इलाके के गुलाम नूर पुरवा गांव में बुधवार की देर रात्रि पीछे के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी पार कर दिए।घर के सभी लोग क्षेत्र के मोलानी गांव मजलिस में शामिल होने गए हुए थे।वापस आकर देखा तो गेट अंदर से बंद मिला।घर के अंदर जाने पर आलमारी और बक्सा का ताला टूटा मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
करारी कस्बे से सटे गुलाम नूर का पुरवा गांव के रहने वाले कर्रार हुसैन घर पर रहकर परिवार की देखरेख करते हैं।बुधवार की रात्रि 9 बजे वह अपनी पत्नी ज़मीर फात्मा और बेटे कामरान के साथ घर में ताला लगाकर क्षेत्र के रहीमपुर मोलानी गांव के रहने वाले राजिस रिज़वी के यहां मजलिस में शामिल होने चले गए। रात्रि 12 बजे वापस अपने घर आए तो गेट अंदर से बंद मिला।किसी तरह घर के अंदर गए तो वहां दरवाजे और आलमारी, बख्शा का ताला टूटा मिला।तलाशी लेने पर आलमारी में रखा यू ए एस का बारह सौ डॉलर,कतर का छः सौ रेआल,2 सोने की हांथ की अंगूठी,सोने का कान का झालर,चांदी का मेंडल और 50 हजार रुपए कैस गायब था। इस पर कर्रार ने डायल 112 और थाना की पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही की मांग किया।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
कर्रार हुसैन ने बताया कि दो बच्चे कामरान और सरफराज रोजगार के सिलसिले से साउथ अफ्रीका में रहते हैं और अरमान मर्चेंट नेवी में कर्मचारी है।मोहर्रम मनाने के लिए अरमान 10 दिन पूर्व घर आया है। बुधवार की सुबह अरमान अपनी दोनों बहन कनीज और तौक़ीर फातमा को लेकर प्रयागराज स्टेशन गया था जहां से दोनों को मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया।