कौशाम्बी,
खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या,परिजनों में कोहराम,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है।खेत की रखवाली कर ट्यूबवेल में सो रहे 55 वर्षीय प्रेमचंद्र पुत्र अमरनाथ की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से काटकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रेमचंद्र को मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया। प्रेमचंद्र अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों का परिवार छोड़ गए हैं। बूढ़े माता-पिता, पत्नी और छोटे बच्चों के बिलखने से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
मृतक प्रेमचंद्र मंगलवार को रोज की तरह खेत की रखवाली के लिए ट्यूबवेल पर सो रहे थे। देर रात अज्ञात हमलावर मौके पर पहुंचे और सोते समय ही उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस को दी गई तहरीर में प्रेमचंद्र के बेटे अरविंद कुमार ने बताया कि हमलावर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस थे। उन्होंने सोते हुए प्रेमचंद्र को घेरकर ताबड़तोड़ वार किए। चीखने-चिल्लाने का भी उन्हें मौका नहीं मिला।
सुबह जब परिवार के लोग खेत की ओर पहुंचे तो समर सेबल में प्रेमचंद्र खून से लथपथ मरणासन्न अवस्था में पड़े मिले। तत्काल परिजन उन्हें मंझनपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
प्रेमचंद्र की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली, पूरे गांव में मातम छा गया। पत्नी, बेटे-बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि प्रेमचंद्र बेहद सीधे-सादे और मेहनती किसान थे। किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी भी नहीं थी। फिर भी इस तरह निर्ममता से हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सूचना पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। हत्यारों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।