कौशाम्बी,
ईंट भट्ठे पर खड़े 9 वाहनों (ट्रैक्टर,डंफर और जेसीबी ) से बैटरियां हुई चोरी,पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बेखौफ चोरों ने ईंट भट्ठे पर खड़े 9 वाहनों (ट्रैक्टर,डंफर और जेसीबी ) से बैटरियां चोरी कर ली,सुबह जब पीड़ित ईंट भट्ठे पर पहुंचा तो भट्ठे के मुंशी ने पीड़ित को बैटरियां चोरी होने की जानकारी दी,पीड़ित ने पुलिस से वाहनों से बैटरियां चोरी होने की शिकायत की है,पुलिस मामले की।जांच में जुटी हुई है।
मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के भैरव भीटी इलाके का है जहा ईंट भट्ठे पर प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के अरविंद कुमार पुत्र बुद्धिमान प्रसाद कुशवाहा का दो डंफर,दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर खड़ा था,वही अन्य लोगों के भी ट्रैक्टर और जेसीबी खड़े थे,ईंट भट्ठे पर कुल 9 वाहनों से उनमें लगी हुई बैटरियां चोरी हो गई है,ईंट भट्ठे के मुंशी की सूचना पर अरविंद ईंट भट्ठे पर पहुंचे और जानकारी लेने के बाद पुलिस से बैटरियां चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।