पेट्रोल पम्प पर ट्रक चालक को तमंचा सटाकर 70 हजार लूट गये बदमाश,पीड़ित ट्रक चालक ने पुलिस से की शिकायत

कौशाम्बी,

पेट्रोल पम्प पर ट्रक चालक को तमंचा सटाकर 70 हजार लूट गये बदमाश,पीड़ित ट्रक चालक ने पुलिस से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर मंगलवार की देर रात ट्रक चालक को तमंचा सटाकर लूट लिया। ट्रक चालक का आरोप है कि उसे तमंचा सटाकर चालक से 70 हजार रुपये बदमाश लूटे गए हैं। ट्रक चालक की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र की है जहा प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चफरी निवासी शाहबाज ने मूरतगंज चौकी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वह ट्रक चालक है। वह मंगलवार को संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज इलाके के एक पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने जा रहा था। पंप के समीप ही उसको कुछ लोगों ने रोक लिया। ट्रक से उसको जबरन उतारकर मारपीट की। उसको घायल करने के बाद तमंचा सटाकर ट्रक में रखे 70 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये।

पीड़ित ने इसकी लिखिए शिकायत पुलिस से की है,इस मामले में चौकी प्रभारी मूरतगंज अरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराई जा रही है।साथ ही पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जा रहा है।जो भी तथ्य आने आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor