संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय किशोरी का फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला शव, मृतका की मां ने गाँव के तीन लोगों के खिलाफ दी तहरीर‌

कौशाम्बी,

संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय किशोरी का फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला शव, मृतका की मां ने गाँव के तीन लोगों के खिलाफ दी तहरीर‌,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक 15 वर्षीय किशोरी का घर के बगल में भूसे वाले घर में धन्नी के सहारे बुधवार की देर शाम फांसी पर लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर सैनी थाना पुलिस के साथ साथ फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की।वही मृतका की मां ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर दी है,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र गनपा गांव का है जहा की लक्ष्मी देवी (15) पुत्री विश्राम सरोज का घर के बगल स्थित एक भूसा वाले घर में धन्नी के सहारे लटकता हुआ शव मिला है। जिस समय घटना हुई घर पर कोई नही था। मृतका की मां मां सूरजकली व भाई मोनू एसपी आफिस शिकायत करने गये थे।सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल को पहुंची ।

मृतका की मां सूरजकली के अनुसार पड़ोस की रहने वाली एक लड़की बीते कुछ दिनों पहले कहीं चली गयी थी। इस दौरान पड़ोसी युवक इस मामले में लक्ष्मी देवी के भाई को आरोपी बताकर थाने में शिकायत की थी। जिसके चलते पुलिस उसके भाई सहित परिवार के अन्य को परेशान कर रही थी। इसी मामले में वह अपने बेटे मोनू के साथ एसपी आफिस शिकायत करने गयी थी। वापस आने पर देखा तो मेरी बेटी घर के बगल में बने भूसा वाले घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिला।

पूरे मामले में सैनी कोतवाली प्रभारी धीरेन्द्र सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। मृतका की मां ने तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे के कार्यवाही की जा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor