खाद-बीज की गोदाम में सेंध मार कर घुसे नकाब पोश 4 बदमाश,जमकर की लूटपाट,घटना CCTV में कैद

कौशाम्बी,

खाद-बीज की गोदाम में सेंध मार कर घुसे नकाब पोश 4 बदमाश,जमकर की लूटपाट,घटना CCTV में कैद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में रात में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है,जहा नकाबपोश 4 बदमाशों ने खाद-बीज व्यापारी के घर व गोदाम को निशाना बनाया। व्यापारी के घर में सेंधमारी घुसे नकाबपोश बदमाशों ने आलमारी तोड़कर नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।लूटपाट की यह घटना गोदाम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

घटना करारी थाना क्षेत्र के मगौरा गांव की है जहा व्यापारी अभिषेक केसरवानी पुत्र राम नारायण केसरवानी की खाद बीज के गोदाम में सेंधमारी कर घुसे बदमाशो ने जमकर लूट पाट की है,लूटपाट की यह घटना वहां पर लगे CCTV में कैद हो गई,CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन से चार लोग देर रात घर के पीछे सेंधमारी कर भीतर दाखिल हुए और कमरों में रखे बक्से व अलमारियों को खंगाला। कुछ ही मिनटों में सारा सामान लेकर फरार हो गए।सुबह जब व्यापारी के घर वालों ने कमरों के दरवाजे खुले देखे तो उन्हें घटना होने का पता चला।

पीड़ित अभिषेक केसरवानी पुत्र राम नारायण केसरवानी ने सीसीटीवी फुटेज के अधार पर तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर दी। वहीं तहरीर पाकर पुलिस जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor