कौशाम्बी,
घर के बगल में युवक का शव मिलने से सनसनी,पत्नी से विवाद के बाद जहर खाने की आशंका,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नहर के किनारे स्थित घर के बगल में ही युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई,लोगो में चर्चा है कि पत्नी से विवाद के बाद युवक ने जहर खा लिया और आत्महत्या कर ली,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के अलवारा गांव की है जहा रविवार की सुबह वीरेंद्र सरोज पुत्र रामलाल सरोज, उम्र 26 वर्ष का नहर के किनारे शव मिलने से सनसनी मच गई, सूचना पर सीओ कौशाम्बी थाना प्रभारी महेवाघाट और पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल के बगल में ही मृतक का घर है। मृतक की पत्नी कुछ दिन से मायके में ग्राम गोराजु थाना प0शरीरा में रह रही थी।
परिजनों ने उसकी पत्नी से अनबन में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई है।घटनास्थल के पास ही कीटनाशक पाया गया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फोरेंसिक जांच की और सैंपल एकत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।