मां ने खुद रची बेटे के अपहरण की साजिश,बच्चे की हत्या की धमकी से भरा पत्र भेजकर अपने पिता से मांगी एक लाख की फिरौती, पुलिस ने आरोपी महिला को किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

मां ने खुद रची बेटे के अपहरण की साजिश,बच्चे की हत्या की धमकी से भरा पत्र भेजकर अपने पिता से मांगी एक लाख की फिरौती, पुलिस ने आरोपी महिला को किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां एक माँ ने अपने ही 10 साल के बेटे के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। माँ ने बेटे के नाना यानि अपने पिता से फिरौती वसूलने के लिए यह इमोशनल ड्रामा किया, जिसमें एक लाख की फिरौती की डिमांड की, मांगी गई रकम नहीं दिए जाने पर बच्चे की हत्या की धमकी भी दी। जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने बच्चे को उसके घर से ही बरामद कर लिया। पुलिस ने मामले में महिला के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कर उसे अरेस्ट कर लिया है।

मामला मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र का है, जहां की शाहीन नाम की महिला ने अपने बेटे अर्श 10 साल को घर में ही बंद कर दिया और मायके में एक पत्र फेंक दिया। उस पत्र में एक लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी और रकम न मिलने पर बच्चे की हत्या की धमकी दी गई थी। सोमवार को अर्श अपने ननिहाल इलाके के ही पहाड़पुर गांव गया था। मंगलवार को वहां से संदिग्ध दशा में लापता हो गया। इस पर मां शाहीन ने पइंसा थाने पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।

बुधवार की सुबह अगवा बच्चे का नाना शम्सउद्दीन थाने पहुंचा और बताया कि उसके दरवाजे पर एक पत्र पड़ा मिला है, जिसमें लिखा है कि एक लाख रुपया नहीं दिया गया तो बच्चे की हत्या कर दी जाएगी। अपहरण व फिरौती का मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई।

पइंसा कोतवाली के इंस्पेक्टर रोशन लाल ने मामले को गम्भीरता लेते हुए उसकी तलाश शुरू किया तभी घर के अंदर से आवाज आने के सूचना आई और जब पुलिस ने देखा तो बच्चा मकान के भीतर ही मौजूद था। पुलिस ने दरवाजा का ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाल कर पूछताछ पर उसने बताया कि उसको मां ने बंद कर दिया था। कहा था कि नाना से रुपये लेने हैं, इसलिए कहीं भी बाहर नहीं जाना।

इस मामले में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र की एक महिला ने 10 साल बच्चे का अपहरण की शिकायत किया था। जिस पर गुमसुदगी भी दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले को तत्काल सज्ञान में लिया और जब उसकी खोजबीन किया गया तो अपहरण बच्चा घर से बरामद हुआ। पूछताछ ने बच्चे ने बताया कि माँ ने ही बन्द किया था, पिता से रुपयों की डिमांड के लिए यह ड्रामा रचा था, महिला को हिरासत में लिया गया कार्यवाई की जा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor