कौशाम्बी,
भाई की मिट्टी में गए परिवार के शादी वाले सूने पड़े घर में चोरों ने मचाया उत्पात,नगदी,गहने सहित की लाखो की चोरी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बेखौफ चोरों ने भाई की मिट्टी में प्रयागराज गए परिवार के शादी वाले सूने पड़े घर में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है,चोरों ने घर के अंदर आलमारी और बक्सा के ताले तोड़कर नगदी,गहने सहित लाखो की चोरी की है,घर वापस लौटे परिवार ने आलमारी और बक्से के ताले टूटे और खुले देखे तो उनके होश उड़ गए,पीड़ित ने इसकी शिकायत संदीपन घाट थाना पुलिस से की है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज मेला बाग के पास की है जहा के राजेंद्र कुमार उर्फ पप्पू, पुत्र केशव लाल के भाई की हत्या प्रयागराज में पत्थर मारकर कर दी गई थी।इस घटना के कारण उसका पूरा परिवार प्रयागराज गया हुआ था, जिसके चलते घर पर कोई भी मौजूद नहीं था।बुधवार की बीती रात को अज्ञात चोरों ने मेरे घर के मैन गेट का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित ने बताया कि दिसंबर में उसकी बेटी की शादी तय है,आलमारी और बक्से में उसकी शादी के लिए रखे गए गहने 2 जोड़ी सोने की झुमकी, 1 नथिया, 2 मंगलसूत्र, 1 सोने की चेन, 2 सोने की अंगूठी, चांदी के गहनेः छागल, हाफपेटी, करधनी, पायल, नकदी 2 लाख 20 हजार रुपये चोर चोरी कर ले गए।
चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची मूरतगंज चौकी पुलिस ने जांच पड़ताल की और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।








