कौशाम्बी: महिला का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव,मायके के लोगो ने लगाया प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक महिला का घर के नादर फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया,घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पथरहा गांव की है जहा के जुगराज के पुत्र विनय प्रताप सिंह के साथ प्रयागराज जनपद के बहरिया थाना अंतर्गत मुबारकपुर निवासी ओमप्रकाश की बेटी संजना 20 वर्ष के साथ फरवरी 2024 में शादी हुई थी, गुरुवार की सुबह संजना का घर के अंदर पंखे में साड़ी का फंदा लगाकर लटकता हुआ शव मिला है। जानकारी होने पर घर के लोगों ने किसी तरह उसको फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
संजना की मौत की सूचना मायके पक्ष को दी गई तो मायके पक्ष के लोग रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मार डालने का आरोप लगाया है।घटना के बाद सुसराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार हो गए। सूचना मिलने पर सीओ चायल अभिषेक सिंह पायस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ,उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।








