कौशाम्बी:इमामबाड़ा के बगल स्थित जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर मारपीट,दबंगों ने घर पर चढ़कर की मारपीट,पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,एसपी,डीजीपी और सीएम से शिकायत,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में इमामबाड़ा के बगल में स्थित खाली पड़ी जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर दबंगों ने महिलाओ से जमकर मारपीट की है,लाठी ल,डंडों और बल्लम से लैस दबंगों ने घर पर चढ़कर महिलाओं मारपीट की है,इस मारपीट में कई लोग घायल हुए है,आरोप है कि सूचना और शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही घायलों का मेडिकल कराया है,पीड़िता ने इसकी शिकायत पहले थाने पर की,सुनवाई नहीं होने पर एसपी,डीजीपी और मुख्यमंत्री को IGRS के माध्यम से की है,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के आलमचन्द्र का है,जहा की शबीना बेगन पत्नी स्व० अमीर उल्ला ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजते हुए बताया है कि उनकी पैतृक भूमि गांव के इमामबाडा से कुछ दूर पर है, जिस पर उनके परिवार उपयोग और उपभोग चला आ रहा है। गांव के ही मो० हाफीज की पत्नी के मृत्यु 22.11.2025 को हो जाने के उपरान्त इमामबाड़ा के जमीन के नाम पर मिटटी की क्रिया करने के लिए रात्रि में जायजा लेने गये और सूना पाकर उक्त जमीन पर जानवर को बांधने वाला खूंटा को मो० हाफीज के लड़के मो० आजम ने उखाड़ दिया और विरोध पर गाली गलौज किया।
अगले दिन 23.11. 2025 को सुबह जमीन पर मिटटी की क्रिया को करने का प्रयास किया तो उसने इसका विरोध किया,जिसपर पर गांव के ही मो० हाफीज पुत्र युसुफ रूबी बेगम पत्नी एकलाख अहमद आलम बेगम पत्नी फुरकान सलमा पत्नी रिजवान आलम पुत्र मो० हाफीज फरीदा पुत्री मो० हाफीज गुड़िया पुत्री मो० हफीज, नूरी पुत्री शरीफ, सगीर अहमद पुत्र मो० शरीफ व शाहीन पुत्र शरीफ व अन्य लोगों ने लाठी डंडे व बल्लम के साथ लैस होकर पहुंचे और मारपीट करने लगे और कहा मिटटी यही होगी। घर वाले बचाने के लिए दौड़े तो उनके साथ भी मारपीट किया। जिससे उसे और घर के लोगों को गम्भीर चोटें आई है।वहीं वायरल वीडियो में पुलिस का सिपाही भी खड़ा दिखाई पड़ रहा है,लेकिन दबंगों ने पुलिस के सामने ही महिलाओं की पिटाई की है।
पीड़िता ने इसकी शिकायत संदीपन घाट थाना पर किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई,जिसके बाद उसने IGRS के माध्यम से एसपी,डीजीपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से न्याय और मदद की गुहार लगाई है।








