कौशाम्बी: लड़की को बरामद कराने के नाम पर फर्जी इंस्पेक्टर ने पीड़ित से ठगे 50 हजार,पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में चकमा देकर धोखे से अपने को एसओ राजीव यादव बताकर लड़की बरामद करवाने के नाम पर 50 हजार रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है,जहा पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है,पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र का है जहा के सुनील कुमार पुत्र रामसिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी ससुराल ग्राम कानेमई, थाना सैनी में है।उनकी ससुराल में एक घटना हो गयी थी और नाबालिग लड़की को गाँव का लड़का आकाश भगा ले गया था, हम लोग लड़की को खोजवा रहे थे, तभी कानेमई का पूर्व प्रधान राकेश पण्डित ने एक मोबाइल नम्बर दिया और कहा कि यह नम्बर एसओ का है, बात करके इसको पैसा भेज दो, तो लड़की बरामद हो जायेगी।
राकेश पण्डित पूर्व प्रधान कानेमई उनके यहां सुबह 5 बजे आए और कहा कि एसओ राजीव यादव का फोन आया है, बात कर लो, मैने राजीव यादव ने पैसा की बात किया, तो मेरी सास ने कहा कि पैसा दे दिया जाये, और वह आदमी जिससे बात हुई थी, वह अपने आपको एसओ राजीव यादव बता रहा था। मैने भरोसे में आकर उसने जो स्कैनर भेजा उसमें बैंक ऑफ इण्डिया के खाते से पेटीएम से 26/10/2025 को 50,000/- रूपये डाल दिया।पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।
एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सैनी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने फर्जी एसओ बनकर 50 हजार रूपये धोखाधड़ी कर बैंक में ट्रांसफर कराए जाने की शिकायत की थी,जांच एक बाद मामला दर्ज कर लिया गया है,आरोपी युवक का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर जांच की जा रही है,जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।








