शौच को गए युवक पर पड़ोसी ने तलवार से किया हमला,युवक की कट गई उंगली,पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद किया तलवार और चाकू

कौशाम्बी: शौच को गए युवक पर पड़ोसी ने तलवार से किया हमला,युवक की कट गई उंगली,पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद किया तलवार और चाकू,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शौच के लिए गए युवक पर पड़ोसी ने तलवार से हमला कर दिया,हमले मे युवक की उंगली कट गई,शोर मचाने पर लोड दौड़े तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया,घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस से की,पुलिस ने आरोपी के घर से चाकू और तलवार बरामद कर लिया और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

मामला कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर ख्वाजा कड़क गांव का है जहा के शिव चंद्र मौर्य पुत्र पूरनचंद्र ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह शनिवार की शाम को शौच के लिए खेत की तरफ गया था,तभी उसके पड़ोसी युवक अजय मौर्य पुत्र बासदेव ने उसके ऊपर तलवार से हमला कर दिया,उसने बचाव किया तो उसकी उंगली में तलवार लग गई और उसकी उंगली कट गई,उसने शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़े तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया।

पीड़ित ने इसकी शिकायत डायल 112 से की तो मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच पड़ताल की और आरोपी के घर पर पहुंचकर तलवार और चाकू को बरामद कर लिया हैं।

इस बात को लेकर वह जब आरोपी अजय के घर गया तो उसके भाइयों ने बात चीत की और मामला शांत हो गया,लेकिन शाम को उसने फिर से जान से मारने की धमकी दी है,पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor