सरेराह मोबाईल छिनैती करने वाले दो शातिर अरेस्ट,आरोपियों के कब्जे से 02 मोबाईल फोन बरामद

कौशाम्बी: सरेराह मोबाईल छिनैती करने वाले दो शातिर अरेस्ट,आरोपियों के कब्जे से 02 मोबाईल फोन बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सरेराह स्कूली छात्रों एवं राहगीरों से मोबाइल छिनैती करने वाले दो शातिर युवकों को पुलिस ने अरेस्ट किया है,पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया है।पुलिस ने लिखापढ़ी कर दोनों शातिर युवकों को न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

संदीपन घाट थाना क्षेत्र में स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने पुलिस को सूचना दी कि स्कूल की छूट्टी होने के बाद घर वापस लौटते समय पीछे से आ रहे अज्ञात बाईक सवार पीछे से झपट्टा मारकर मेरा फोन छीन ले गये हैं। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।मोबाइल छिनौती की घटना के सम्बन्ध में एसपी राजेश कुमार ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।

इसी क्रम में संदीपनघाट थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों सनुज कुमार दिवाकर पुत्र रामबरन दिवाकर निवासी बदनपुर थाना संदीपनघाट और सुशील पाल पुत्र नरेश पाल निवासी म्यौहार थाना करारी को अंडर पास बदनपुर रामवनगमन पथ मार्ग से अरेस्ट कर लिया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छिनैती किये गये 02 मोबाईल (वीवो कम्पनी के) एवं घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की बुलेट मोटर साइकिल को बरामद किया है।

पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 24.012026 को वह दोनों योजना बनाकर बुलेट से सवार होकर नसीरपुर मेला बाग रोड की तरफ जाते समय एक स्कूल के बच्चे से झपट्टा मारकर मोबाईल छीनकर भाग गये थे तथा दूसरा फोन उसी दिन शाम को प्रयागराज स्टेशन के पास से छीना था। हम लोग छीने हुये मोबाईल फोन को बेचने व पुनः इस प्रकार की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से क्षेत्र में निकले थे और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor