कौशाम्बी: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में युवती के साथ छेड़खानी करने और उसकी अश्लील फोटो एडिट कर वायरल करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया,पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहा पर एक पीड़िता ने सूचना दी कि आरोपी युवक राहुल द्वारा उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत की गयी है एवं अश्लील फोटों एडिट करके वायरल किया है, तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने साक्ष्य संकलन के आधार पर कार्यवाही करते हुए राहुल कुमार पुत्र रोशनलाल निवासी नथई का पुरा शाखा बरीपुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को अरेस्ट कर लिया और विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।








