कौशाम्बी: नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिखापढ़ी कर उसे न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र का है जहा 22 जनवरी को वादी ने सूचना दी कि राजेन्द्र मेरी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।इसी क्रम मे सराय अकिल पुलिस थाना पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए वांछित आरोपी राजेन्द्र पुत्र चिरौली लाल निवासी केवट का पुरवा थाना सराय अकिल को अरेस्ट कर लिया और विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।








