इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले गिरोह का वांछित 25 हजार का इनामिया अरेस्ट

कौशाम्बी

इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन से पाइप काटकर तेल चोरी करने वाले गिरोह के वांछित अंतर्जनपदीय 25,000 इनामीया बदमाश को पुलिस ने अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने पत्रकारों को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड बरौनी पाइप लाइन से 5 माह पहले कोखराज थाना क्षेत्र के गोरीयों के पास 14 जनवरी को बरौनी पाइपलाइन में छेद बनाकर 14000 लीटर तेल चोरी किया गया था। गिरोह के लगभग 7 अभियुक्त तेल व पाइप चोरी करने के सामान व टैंकर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे। जबकि दिबियापुर जिला अवरैया के रहने वाला अभियुक्त विकल् उर्फ लोकेन्द्र तिवारी पुत्र श्री कांत तिवारी निवासी सोधेमऊ थाना दिबियापुर को पुलिस ने लोहरा मोड़ से अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता व उनकी टीम तथा कोखराज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राय वह उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को लगाया गया था। सभी लोगों ने गश्त के दौरान लोहरा मोड़ से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त तेल टैंकर चालक है तेल चोरी करके अपने घर पर ₹60 प्रति लीटर नागरिकों को तेल बेच कर धन कमाने का काम करता था। इससे पहले चरवा तथा कानपुर देहात के नरवल में तेल चोरी में पकड़ा गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor