कौशाम्बी
नाबालिक से रेप मामले का एएसपी ने किया 24 घंटे में खुलासा,एक लड़के ने किया था रेप,लड़के के दो दोस्तों ने पकड़ा था नाबालिक लड़की का हाथ और पैर । पुलिस ने तीनों लड़को को किया अरेस्ट,एएसपी समर बहादुर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर गैंगरेप का किया खुलासा ।
सीओ चायल श्यामकांत रेप के आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरी रात दे रहे थे दबिश ।पुलिस ने 24 घण्टे से पहले किया गैंगरेप का खुलासा । कल शाम को पिपरी थाना क्षेत्र के रेही गांव के बाहर हुआ था नाबालिक लड़की से रेप।








