कौशाम्बी
यूपी की योगी सरकार के सख्त आदेशो के बावजूद कौशाम्बी जिले में गोकशी पर पुलिस लगाम नही कस पा रही है।आये दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में गोकशी के मामले सामने आते है।ताजा मामला कड़ा धाम थाना क्षेत्र के राहीमापुर कसार गांव का है जहां गांव के बाहर गोवँश के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया।गोकशी करने के बाद गोकशी करने वाले गोवंश के अवशेष छोड़कर भाग गए।ग्रामीणो ने गोवंश के अवशेष देखे तो पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुची कड़ा धाम थाना पुलिस ने गोवंश के अवशेष को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।