मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पुलिस के किया पर्दाफास

कौशाम्बी

जिले की एसओजी पुलिस ने दो शातिर बदमाशो को मुखबिर की सूचना पर मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा पुल के पास से गिरफ़्तार कर मोबाइल लूटने वाले गिरोह का खुलासा किया हैं। तो वही एक अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। शातिर अलग अंदाज से मोबाइल लूटने का काम करते थे। पुलिस अधीक्षक राधेशयम विश्कर्मा ने प्रेसकांफ्रेंस कर बताया कि अमन दुबे नाम के शातिर लुटेरे ने अपने दो साथियो के साथ मिलकर कई लूट काण्ड की घटना को अंजाम दिया था। शातिर अमन मोबाइल की दुकान पर जा कर नया मोबाइल लेता था। पेमेंट देने के लिये एक फर्जी एप्प के सहारे बार कोड का इस्तेमाल कर फर्जी ही पेमेंट सक्सेजफुल का मैसेज़ दुकानदार को दिखता था। जब दुकानदार अपना एकाउंट चेक करने लगता था। तभी मौका देख कर ये लोग मोबाइल लेकर फ़रार हो जाते थे। इसके अलावा राहगीरों से मोबाइल और नगदी भी लूटने की वारदात को भी अंजाम दिया हैं। दोनों शातिर लुटेरो पर जनपद के अलावा दूसरे जनपदों में भी लूट पाट के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्त में आये अमन दुबे और पीयूष के पास से 7 एंड्राइड मोबाइल , 11 हज़ार नगद समेत दो अपाचे बाइक बरामद हुई है।लुटेरे गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफाश करने पर एसओजी टीम को एसपी ने 10 हज़ार रुपये देने की घोषण की हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor